इंटरनेट की दुनिया अपने आप में इतना विशाल है की आप अंदाजा भी नही लगा सकते हैं। कई लोगों के लिए गूगल, फेसबुक, यूट्यूब ही इंटरनेट की दुनिया है लेकिन ये तो इंटरनेट का सिर्फ एक तिनका मात्र है। गूगल जैसे सर्च इंजन सिर्फ इंटरनेट का Surface web को एक्सेस करने में हमारी मदद करते हैं, Surface Web के अलावा Deep Web, Dark web भी होते हैं जहाँ हर कोई नही पहुँच।
Deep Web, Dark web एक अलग ही दुनिया है लेकिन कभी कभी Surface web पर भी कुछ ऐसे वेबसाइट देखने को मिल जाते हैं जो लोगों के दिमाग का दही कर सकते हैं, मन को विचलित कर सकते हैं, डरा सकते हैं, ऐसा ही एक वेबसाइट है Kekma.net. इस लेख में हम Kekma.net क्या है और मेरा इस वेबसाइट के साथ कैसा Experience था इसके बारे में जानेंगे।
Kekma.net क्या है?
kekma.net एक डरावनी साइट है, इस वेबसाइट में विजिट करने पर वेबसाइट का पेज आटोमेटिक फुल स्क्रीन में सेट हो जाता है और एक विडियो चलने लगता है जिसमें एक आदमी अपने प्राइवेट पार्ट में एक पेंच को घुमाता हुआ दिखाई देता है जो खून से लथपथ होता है, साथ में ही पूरी स्क्रीन में तेजी से एक डरावना फोटो फ्लैश होता रहता है और बैकग्राउंड साउंड बहुत ही डरावना होता है।
जब आप इस वेबसाइट से बाहर आने की कोशिश करते हैं तो सबसे ऊपर छोटा सा पॉपअप दिखाई देता है लेकिन कर्सर का कलर भी बदल जाता है जिससे वेबसाइट से बाहर आने में मुश्किल होती है। आइये अब जानते हैं इस वेबसाइट के साथ मेरा Experience कैसा था।
इस वेबसाइट के साथ मेरा अनुभव
जब मैंने इस वेबसाइट पर पहली बार विजिट किया तब पहली बार में नही खुला, दुबारा ट्राय करने पर ओपन हो गया, जैसे ही वेबसाइट खुलता है आटोमेटिक फूल स्क्रीन में हो जाता है और मन को भयभीत करने वाला विडियो और उसके चारो ओर बहुत तेजी से डरवाना इमेज फ़्लैश होता है साथ ही भयानक डरावना चिल्लाने की आवाज़।
इस तरह के कंटेंट के लिए बिलकुल तैयार नही था, मैं डर गया और मैंने जल्दी से ESC बटन दबाया और पॉपअप में Exit पर क्लिक करके बाहर आ गया। यह सब कुछ 5-6 सेकेण्ड में हुआ लेकिन हार्ट बीट बहुत तेज़ हो गया था।
आपके लिए मेरी राय
अगर आप कमजोर दिल के हो या 18 साल से कम के हो तो इस साइट पर बिलकुल नही जाना क्योंकि इस तरह के डरावने कंटेंट देखने से मन विचलित हो सकता है, दिमागी संतुलन भी ख़राब हो सकता है।
भाई देखो, मेरी राय तो यही है की इस वेबसाइट पर न जाएँ, लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है की आप मानोगे नही। अगर आप इस वेबसाइट में विजिट करने का प्लान बनाते हो तो इस आर्टिकल को पढ़कर जो बातें मैंने बताया है उसके आधार पर मेंटली प्रिपेयर होने के बाद ही जाना।
चेतावनी: मेरी राय है की आप Kekma.net न जाएँ, अगर आप विचलित होते हैं और कोई भी परेशानी होती है तो मेरी कोई जिम्मेदारी नही है। साथ ही किसी को इस साइट का लिंक न भेजें।
इस लेख में हमने Kekma.net वेबसाइट के बारे में और मेरा इस वेबसाइट के साथ क्या अनुभव था, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। अगर आप इस साइट पर विजिट करते हैं तो अपना अनुभव कमेंट में बता सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।