अगर आपके मोबाइल में कॉल या एसएमएस बोम्बिंग हो रहा है और इससे बचना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं।
आज के समय में कई सारे ऐप्स और ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध है जो लगातार एक ही नंबर पर कॉल करने या मैसेज करने का विकल्प प्रदान करती है जो मुख्यतः किसी को परेशान करने या फिर मज़ाक करने के लिए ऐसा किया जाता है।
कॉल बॉम्बर क्या है?
कॉल बॉम्बर एक ऐसा टूल होता है जो किसी को लगातार फोन करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह आमतौर पर कॉल प्राप्त करने वाले व्यक्ति को परेशान करने या मजाक करने के लिए किया जाता है।
हालाँकि, आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए की कॉल बॉम्बिंग को अवैध और अनैतिक माना जाता है। अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो आपके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही हो सकता हैं, क्योंकि यह लक्षित व्यक्तियों की गोपनीयता और शांति का उल्लंघन करती है।
Call Bomber को बंद कैसे करें (How to Stop Call Bomber)
Call Bomber को बंद Stop करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको callbomberz.in/protect.html वेबसाइट पर जायें
- अब अपना मोबाइल नंबर डालें (जिस मोबाइल नंबर में कॉल या मैसेज बोम्बिंग हो रहा हो)
- इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपना नाम डालें
- अंत में Protect Me विकल्प पर क्लिक करें
नोट: यह तरीका तब काम करेगा जब callbomberz.in की मदद से आपके नंबर पर कॉल बोम्बिंग हो रही हो।
यह भी देखें: डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखने के आसान तरीके
अगर आपको नही पता की कोई से टूल का उपयोग हो रहा है या फिर उपर बताया गया तरीका काम नही करता हैं तो आप नीचे बताये गए टिप्स को फॉलो करके कॉल बॉम्बर से बच सकते हैं।
- नंबर को ब्लाक करें: जिस भी नंबर से आपके मोबाइल पर बार बार कॉल आ रहा है उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, नंबर को ब्लॉक करने के लिए आप कोई थर्ड पार्टी ऐप या फिर फोन के ही इनबिल्ट कॉल ब्लॉकर का उपयोग कर सकते हैं।
- Do Not Disturb Mode का उपयोग करें: अपने फोन में आप Do Not Disturb Mode एक्टिवेट कर सकते हैं, इस मोड के ऑन होने के बाद आपके नंबर पर कॉल आना बंद हो जायेगा।
इस लेख में हमने कॉल बॉम्बर क्या है और इसे कैसे रोके, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।
Call bomber band karo