ज्यादातर लोगो को अपना डेट ऑफ़ बर्थ पता रहता है लेकिन बहुत से लोगो को ये पता नही रहता है कि उम्र कितना हो रहा है यदि आप अपने मोबाइल में ही जन्मतिथि से उम्र पता करना चाहते है तो आप सही जगह आए है। नीचे बताये गए तरीके से आप अपना जन्म दिन के हिसाब से दिन, महीना, और वर्ष, मिनट और सेकेण्ड तक निकाल सकते है।
ऑनलाइन मोबाइल से जन्मतिथि कैसे निकाले
यदि आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन डेट ऑफ़ बर्थ कैलकुलेट करना चाहते है तो “Age Calculator” साइट का उपयोग कर सकते हैं, बस आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले आपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे और www.calculator.net टाइप करके सर्च करे
- अब उम्र Age Calculator साइट का होम पेज ओपन हो जायेगा
- इसके बाद आपको दाए साइट “Age Calculator” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
- इसके बाद Date of Birth में अपना डेट ऑफ बर्थ टाइप करे और Age at the Date of में जिस दिन से आप Age Calculator करना चाहते है उस date को टाइप करे
- दोनो Date टाइप करने के बाद Calculate के ऑप्शन पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही आप सारा डिटेल्स देख सकते है जैसे आपका date of birth 08/04/1998 है और आप 15/05/2022 में Age Calculator कर रहे है तो आप इस प्रकार से देख सकते है –
Age:
- 24 years 1 months 7 days: इसमें आप सबसे पहले वर्ष, महीना, दिन देख सकते है।
- 289 months 7 days: इसमें आप कितने महीने के है उसको देख सकते है और कितना दिन हो रहा है उसको भी देख सकते है।
- 1257 weeks 4 days: इसमें आप कितना सप्ताह हो रहा है उसको देख सकते है और कितना दिन हो रहा है उसको देख सकते है।
- 8,803 days: इसमें आप कितना दिन हो रहा है उसको देख सकते है।
- 211,272 hours: इसमें आप कितना घंटा हो रहा है उसको देख सकते है।
- 12,676,320 minutes: इसमें आप कितना मिनट हो रहा है उसको देख सकते है।
- 760,579,200 seconds: इसमें आप कितना सकेंड हो रहा है उसको देख सकते है।
ऑफलाइन मोबाइल से जन्मतिथि कैसे निकाले
अगर आप बिना इंटरनेट उपयोग किए अपना जन्मदिन निकालना चाहते है तो आप आसानी से निकाल सकते है। ऑफलाइन डेट ऑफ़ बर्थ निकालने के लिए आपको Age Calculator App को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद आप इस ऐप में बिना इंटरनेट उपयोग किए जन्मदिन पता कर सकते है यानी आप इस ऐप के माध्यम से आप ऑफलाइन उम्र कैलकुलेट कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और Age Calculator App टाइप करके सर्च करे।
- सर्च करते ही Age Calculator App आपके स्क्रीन में शो होगा।
- इसके बाद आपको install पर क्लिक करना है।
- इंस्टॉल पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में Age Calculator App इंस्टॉल हो जायेगा।
- इसके बाद Age Calculator App को ओपन करे।
- अब Date of Birth में अपना डेट ऑफ बर्थ टाइप करे और Age at the Date of में जिस दिन से आप Age Calculate करना चाहते है उस date को टाइप करे।
- इसके बाद Calculate पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही आप सारा डिटेल्स देख सकते है जैसे आपका Date of Birth 01/01/2000 है और आप 15/05/2022 में Age Calculator कर रहे है तो आप इस प्रकार से देख सकते है –
Age:
- 22 years 4 months 14 days: इसमें आप सबसे पहले वर्ष, महीना, दिन देख सकते है।
- 268 months 14 days: इसमें आप कितने महीने के है उसको देख सकते है और कितना दिन हो रहा है उसको भी देख सकते है।
- 1167 weeks 1 days: इसमें आप कितना सप्ताह हो रहा है उसको देख सकते है और कितना दिन हो रहा है उसको देख सकते है।
- 8,170 days: इसमें आप कितना दिन हो रहा है उसको देख सकते है जैसे 8,170 दिन हो रहा है।
- 196,080 hours: इसमें आप कितना घंटा हो रहा है उसको देख सकते है जैसे 196,080 घंटा हो रहा है।
- 11,764,800 minutes: इसमें आप कितना मिनट हो रहा है उसको देख सकते है जैसे 11,764,800 मिनट हो रहा है।
- 705,888,000 seconds: इसमें आप कितना सकेंड हो रहा है उसको देख सकते है जैसे 705,888,000 सकेंड हो रहा है।
इन्हें भी देखें